Women's Hockey World Cup: India Enters Quarter Final by defeating Italy | वनइंडिया हिंदी

2018-08-02 78

India women's hockey team has entered the quarter-finals of World Cup. India defeated Italy 3-0 in the match. Now the Indian team will go against Ireland in the quarter-finals on 2 August.The Indian team came into the playoff after finishing third in Pool-B and could have lost the title in the match outside the World Cup.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने वर्ल्ड कर के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है । भारत ने इटली को ये मुकाबला 3-0 से हराया है । अब भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में 2 अगस्त को आयरलैंड खिलाफ उतरेगी.भारतीय टीम पूल-बी में तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में आई थी और इस मैच में हार उसे विश्व कप से बाहर कर सकती थी.